Chhattisgarh

135 पदों पर स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी, सोशल वर्कर, ब्लॉक सुपरवाइजर के होगी भर्ती

दंतेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जिले में विभिन्न 135 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। जिसके लिए विज्ञापन एवं प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है यह प्रक्रिया वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से प्रारंभ कर दी गई है।

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्था जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में जन सामान्य को त्वरित एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सा अधिकारी, सोशल वर्कर, ब्लॉक सुपरवाइजर, स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्निशियन काउंसलर, एन एन एम जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सपोर्ट स्टाफ, क्लीनर, कुक, अटेंडेंस सिक्योरिटी गार्ड के 135 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

जिससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग का बेहतर क्रियान्वयन एवं विस्तार होगा। जिले में लगातार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा के नवीन भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है एवं विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!