ChhattisgarhRaipur

भेंट-मुलाकात : जीवन लाल पारधी ने बताया कि उनकी 27 एकड़ जमीन है, खेती का काम करते हैं

रायपुर, 22 जनवरी 2023 भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम माठ जीवन लाल पारधी ने बताया कि उनकी 27 एकड़ जमीन है, खेती का काम करते हैं। सभी कर्ज माफ हो गया है। उन्होंने बताया कि 900 कट्टा धान बेचा है, 3 दिन में ही पैसा आ गया है। बचे हुए पैसे से आधा एकड़ खेत खरीदा है, इसी खेत का नाम बोनस रखा हूं। इस पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने बिलाईगढ़ में मुख्यमंत्री बहरा खेत का भी जिक्र किया।

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!