मेकाहारा ने कैंसर की बीमारी से जूझ रहे 3 मरीजों को दी नई जिंदगी
रायपुर। मेकाहारा अस्पताल में पेट और पित्त की थैली के कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे तीन मरीजों का सफल इलाज किया गया। डाॅ. विवेक पात्रे के बताया कि उपचार बगैर चीरा लगाये किया गया है। इस उपचार के बाद आगे लम्बे समय तक तीनों मरीज अपना जीवन दर्द रहित जी सकेंगे। डाॅ. पात्रे ने बताया कि मरीज संजय, सुनील एवं दीपिका जब रेडियोलॉजी विभाग आये थे तब अत्यधिक पेट दर्द से परेशान थे।
दर्द की गोलियां या इंजेक्शन भी कम असर कर रही थीं। सीलियक प्लेक्सस न्यूरोलाइसिस उपचार के बाद तीनों मरीज का दर्द एकदम कम (नहीं के बराबर) हो गया है एवं तीनों पूरी तरह स्वस्थ्य है।बता दें कि अम्बेडकर अस्पताल का रेडियोलाॅजी में कई बड़े उपचार बिना चीर-फाड़ किये जाते हैं। उपचार प्रक्रिया की लागत और खर्च भी शासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। उपचार प्रक्रिया के दौरान डाॅ. विवेक पात्रे के साथ डाॅ. राशिका, डाॅ. किशोर, डाॅ. रवि, डाॅ. घनश्याम, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. साक्षी, एनेस्थीसिया विभाग से डाॅ. फल्गुधारा, स्टाफ नर्स मोहित एवं तकनीकी सहायता के लिए दीनबंधु, देवेश आदि उपस्थित रहे।