ChhattisgarhRaipur

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : राजधानी सहित इन जिलों में आज फिर होगी झमाझम बारिश

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून सक्रीय हो गया है। इसके चलते बीती रात रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन राजधानी के कई इलाकों में बीती रात पानी भी भर गया था जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में मानसून के सक्रीय रहने की बात कही है। इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों में आज मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!