BalodChhattisgarh

31 जनवरी से थी लापता , जंगल में फंदे से लटकती मिली छात्रा की लाश

बालोद। जिले के साल्हे में एक नाबालिग छात्रा का जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतक छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह 31 जनवरी को स्कूल जाने के लिए निकली थी और तब से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जब लड़की का कुछ पता नहीं चला तो 6 फरवरी को डौंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Related Articles

डौंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद लड़की की तलाश की। मुखबिरों को एक्टिव कर दिया गया। आसपास के पुलिस थानों में भी छात्रा की फोटो और जानकारी भेजी गई। अब 22 फरवरी को नाबालिग की सड़ी-गली लाश जंगल में फंदे पर लटकते हुई मिली है। मृतका की लाश गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर मिली है। साल्हे जंगली क्षेत्र है, इसलिए उस तरफ कम ही लोग जाते हैं। यही वजह है कि इतने दिनों तक लाश पर किसी का ध्यान नहीं गया था। बुधवार को कुछ स्थानीय लोग उस रास्ते से गुजरे, तब उनकी नजर शव पर पड़ी। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को फंदे से उतरवाया। घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे किए। इसके बाद परिजनों से लड़की की शिनाख्त कराई गई। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!