Delhi NCR
विदेशों से चंदा ले सकते हैं मिशनरीज,गृहमंत्रालय ने…..

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने मिशनरीज को राहत देते हुए अब रजिस्ट्रेशन पहले की तरह ही कायम कर दिया है। मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी(एमओसी) के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन को गृह मंत्रालय ने बहाल कर दिया है। अवनीश नरेश फिर विदेशों से चंदा ले सकेगी।
बता दें इस कैथोलिक धार्मिक मंडली का पंजीकरण प्रतिकूल सूचनाओं के कारण पहले नवीनीकृत नहीं किया गया था।