Bhilai-DurgChhattisgarh
Trending

महाकाल प्रीमियम लीग में एम जे इलेवन ने जीता फाइनल ….

महाकाल प्रीमियम लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पद्मनाभपुर क्रिकेट स्टेडियम दुर्ग में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य आयोजक के रूप में आकाश साहू,तालिब अली एवं साथियों ने किया।

Related Articles

इस टूर्नामेंट में आई पी एल के तर्ज में खिलाड़ियों का चयन कर कुल 11 टीमो की बीच मुकाबला कराया गया।

जिसमें प्रथम पुरस्कार 2 लाख ₹ एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख ₹,एवं तृतीय पुरस्कार 50,000 ₹ रखा गया था। एवं अन्य पुरस्कारो में मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, ईनाम रसख गया था

आज दिनाँक 17/05/24 को फाइनल मैच स्टार बॉयज़ वर्सेज एम जे इलेवन के मध्य खेला गया ,स्टार बॉयज़ ने निर्धारित ओवर में 138 रन बनाये, जवाब में एम जे इलेवन मैच की आखिरी बॉल में विजयी रन बना कर मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच -साई रहे ,मैन ऑफ द सीरीज -नितिन,बेस्ट बॉलर-छोटे,बेस्ट बेट्स मैन-सोहेब को दिया गया।

अमित को मुख्य निर्णायक के लिए सम्मान किया गया।

टूर्नामेंट में मुख्य निर्णायक की भूमिका में अमित, हेमन्त, व सन्तोष ने निभाई।टूर्नामेंट समिति ने मोमेंटो दे कर उनका सम्मान किया।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!