Bhilai-DurgChhattisgarh

विधायक रिकेश सेन ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

Related Articles

 दुर्ग : दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है, देर शाम दुर्ग जिले के सुपेला थाना पहुंचे.

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार अनर्गल ट्वीट कर भाजपा सरकार को बदनाम किया जा रहा है, छत्तीसगढ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू वही मनपसंद एप बीजेपी सरकार द्वारा लांच किया जा रहा है, कि सरकारी शराब दुकान में किस कीमत में किस ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध है, यह जानकारी बाकायदा ऐप से प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त अब ड्रिंक एंड डाइन के अंतर्गत अब भोजनालय भी मैखाने बन जाएंगे नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाकायदा अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, इस ट्वीट के बाद अब छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है. रिकेश सेन ने सुपेला थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई है, रिकेश सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. भाजपा की सरकार को बदनाम करने की नीयत से भूपेश बघेल द्वारा अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है. जिससे भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपमानित महसूस कर रहे हैं  जिसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई, टिप्पणी पर उनके विरुद्ध शिकायत देकर उचित कार्यवाही की करने की मांग की है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!