ChhattisgarhRaipur

चुनाव लड़ने नंदकुमार साय ने पेश की दावेदारी,इस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी जंग छेड़ने की तैयारी..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. कांग्रेस इस चुनाव में अपनी जी जान झौंकती हुई दिखाई दे रही है. अलग – अलग विधानसभा सीट से दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं हाल ही में भाजपा से कांग्रेस ने प्रवेश करने वाले CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी समाज के बड़े नेता डॉ नंदकुमार साय ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

नंदकुमार साय ने कांग्रेस सीट लैलूंगा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. डॉ. नंद कुमार साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है. डॉ. नंदकुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करते ही चर्चा होने लगी थी कि आखिर नंद कुमार साय किस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वहीं अब उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह लैलूंगा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं. नंद कुमार साय आदिवासी समाज के बहुत बड़े नेता हैं और आदिवासी इलाकों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button