Chhattisgarh

सुकमा में नक्सलियों का खुफिया डंप बरामद, हथियार व विस्फोटक कब्जे में

सुकमा। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मेट्टागुड़ा कैंप से रवाना हुई जवानों की टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुकमा नक्सली डंप को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों को नक्सलियों द्वारा छिपाए गए कंट्रीमेड हथियार, विस्फोटक और भारी लोहे की सामग्री मिली।

अभियान और बरामदगी का विवरण

23 अगस्त को मिली सूचना के आधार पर 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीएपीएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी, दारेली और आसपास के क्षेत्रों में अभियान पर रवाना हुई। अभियान के दौरान कोईमेंटा पहाड़ी में नक्सलियों का डंप बरामद किया गया।

बरामद सामग्री में कंट्रीमेड रायफल, बीजीएल लांचर और उसका बैरल, टूटा हुआ यूएवी प्रोपेलर, इलेक्ट्रिक होल्डर वेल्डिंग, बैंच वाइस, स्टील पाइप, साथ ही लोहे की छड़ें, बेस प्लेट, पोल एंगलर और भारी-भरकम आयरन क्लैंप शामिल हैं। इसके अलावा 35 ग्राउंड सपोर्टर, क्लैंप, काला वर्दी, एम्युनेशन पाउच, टूटी इन्वर्टर बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और एक्सटेंशन बोर्ड भी जब्त किए गए।

सुरक्षा बलों की सफलता

इस बरामदगी से नक्सलियों की आपूर्ति और हथियार स्टॉक पर बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबलों ने बताया कि अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और क्षेत्र में आगे भी सतर्कता जारी रखी जाएगी। सुकमा नक्सली डंप की यह कार्रवाई राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की मजबूत पहल को दर्शाती है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!