ChhattisgarhKanker
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय किया 10 किलो का पाइप बम
कांकेर।जिले के अंतागढ़-टेकापानी गांव में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मनसूबे को नाकाम कर दिया है, सर्चिंग पर निकले जवान ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो का पाइप बम बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जवानों को हानि पहुँचाने के लिए अंतागढ़ के टेकापानी गांव में रस्ते पर 10 किलो का पाइप बम लगाए हुए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई। इस खबर की पुष्टि अंतागढ़ SDOP अमर सिदार ने की है।