दिन-दहाड़े नक्सलियों ने फुटबाल खिलाड़ी की गोली मार की हत्या…और फिर
कांकेर। बड़ी खबर आ रही है। जहां लहरी थाना क्षेत्र में फुटबाल खेलने गए एक युवक को नक्सलियों ने अगवा कर लिया।उसके बाद उसे नेलगोंड़ा रोड़ पर ले गए। जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक के सीने पर चिर-परिचित अंदाज में पर्चा रखकर वहां से फरार हो गए।नक्सलियों ने युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। वैसे भी आपको बता दें कि नक्सलियों का ये घिसा -पिटा आरोप अक्सर सुनने में आता है। सूचना पाकर मौके पर लहरी थाने की पुलिस पहुंच चुकी है।
कैसे वारदात तो दिया अंजाम
लहरी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक फुटबाल खेलने गया था। उसी दरम्यान नक्सलियों ने युवक को अगवा कर लिया।उसके बाद उसको वहां से नेलगोंडा रोड़ पर ले गए। जहां उसे गोली मार दी गई। उसके बाद उसकी लाश को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया गया।लाश के सीने पर ईंट -पत्थर के टुकड़ों से दबा कर पर्चा रख दिया गया। इसमें उसको पुलिस का मुखबिर बता दिया गया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। शव का पंचनामा करने की कार्यवाही जारी है।