CG : कार्य में लापरवाही पड़ी भारी…3 महिला कर्मचारियों को नोटिस जारी
जशपुर। तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी बगीचा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 के कार्य में लापरवाही बरतने एवं कार्य नहीं करने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता कान्ती बाई, तारामणी भगत और रोजगार सहायक शीलावती लकड़ा को नोटिस जारी किया हैै।
कार्य में लापरवाही पड़ी भारी
तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी बगीचा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने मृत अथवा अन्यत्र रहने वाले मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित किये जाने तथा मतदाता का नाम पता आदि कार्य में संशोधित किये जाने का कार्य 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक डोर-टू-डोर किये जाने का निर्देश है।
जिसके तहत् कान्ती बाई आंगनबाडी कार्यकर्ता ग्राम दुर्गापारा, बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र कमांक 89 दुर्गापारा, तारामणी भगत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम सरडीह बी.एल.ओ मतदान केन्द्र कमांक 90 सरडीह-1 एवं शीलावती लकड़ा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सरडीह बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र कमांक 91 सरडीह-2 को मतदाता सूची संबंधी कार्य डोर-टू-डोर किये जाने के लिए निर्देश किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी महोदय, (रा०) बगीचा द्वारा 17 जून 2023 को मतदान केन्द्र कमांक 89 दुर्गापारा 90 सरडीह-1 एवं 91 सरडीह-2 का किया गया। जिसमें संबंधित कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी बगीचा ने उक्त कर्मचारियों के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अवहेलना करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारी को प्रस्तावित जाने की बात कही है और अपना जवाब दो दिवस के भीतर प्रस्तुत के निर्देश दिए हैं।