ChhattisgarhKorba

लापरवाही:गर्भवती की माैत, परिजन ने अस्पताल पर लगाए आरोप

कोरबा । शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए लाई गई गर्भवती की माैत हाे गई। परिजन ने लापरवाही बरतने का आराेप लगाते हुए वहां हंगामा किया। सूचना पर रामपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।जांजगीर-चांपा के ग्राम काेसमंदा निवासी एक परिवार गर्भवती महिला काे उसके परिजन गुरुवार काे शहर के निजी अस्पताल में प्रसव के लिए लेकर पहुंचे थे।

जहां प्रसव से पहले शुक्रवार काे गर्भवती की माैत हाे गई। साथ ही जन्म से पहले गर्भवती के पेट में पल रहे शिशु की भी जान चली गई। माैत की जानकारी हाेते ही परिजन ने डाॅक्टर पर लापरवाही बरतने का आराेप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।सूचना मिलने पर रामपुर चाैकी से पुलिस टीम माैके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

वहीं मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने मृतका के परिजन के खिलाफ अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए हुज्जतबाजी की शिकायत की। रामपुर चाैकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू के मुताबिक मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपाेर्ट के आने के बाद वास्तविकता का पता चलेगा। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button