Chhattisgarh

12 जून से होगा लागू…छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का नया रोस्टर तैयार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में मामलों की सुनवाई के लिए नया रोस्टर तैयार किया गया है, जो सोमवार 12 जून से लागू होगा। नए रोस्टर में तीन डिवीजन बेंच और 15 सिंगल बेंच होंगे, इनमें से 6 सिंगल बेंच को स्पेशल बेंच बनाया गया है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर जारी नए रोस्टर के मुताबिक, पहला डिवीजन बेंच चीफ जस्टिस व जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय का होगा, जो रिट पिटीशन, सिविल, सर्विस मामले, जनहित याचिकाएं, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका 2022 तक की क्रिमिनल अपील की सुनवाई करेगा। जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस संजय कुमार जायसवाल के डिवीजन बेंच में कमर्शियल डीबी के मामले, कंपनी अपील, डीबी के सिविल मैटर, 2020 से 2021 तक क्रिमिनल अपील और टैक्स मामलों की सुनवाई होगी।

जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस अरविन्द सिंह चंदेल के तीसरे डिवीजन बेंच में डिविजन बेंच के सभी मामले अल्ट्रा वायरस को छोड़कर, रिट अपील 2022 तक और वर्ष 2020 को छोड़कर डीबी के सारे क्रिमिनल मामलों की सुनवाई होगी।

इसके साथ ही चीफ जस्टिस स्वयं सिंगल स्पेशल बेंच में, जस्टिस गौतम भादुड़ी स्पेशल बेंच में, जस्टिस संजय के। अग्रवाल स्पेशल बेंच में, जस्टिस अरविन्द सिंह चंदेल स्पेशल बेंच, जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय स्पेशल बेंच और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल स्पेशल बेंच में सुनवाई करेंगे। इसके अलावा जस्टिस पी सेम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस एनके चंद्रवंशी, जस्टिस दीपक कुमार तिवारी, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की सिंगल बेंच में भी सुनवाई होगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!