BijapurChhattisgarh

आज से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में शुरु हुआ नया रोस्टर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आज से नया रोस्टर लागू किया जा रहा है। पहली डिवीजन बेंच चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और 23 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की होगी, जो डिवीजन बेंच के सभी रिट मैटर, पल ओमान हेवियस कॉरपस पिटीशन आदि की सुनवाई करेगी।

दूसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल हैं। इस बेंच में टैक्स के मामलों के अलावा डिवीजन बेंच में सुने जाने वाले कमर्शियल सिविल और कंपनी मामलों की अपील सुनी जाएगी। तीसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार अग्रवाल हैं। इस बेंच में क्रिमिनल मैटर अपील और ट्रिब्यूनल के रिट मैटर की सुनवाई होगी। तीन स्पेशल बेंच चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस गौतम बड्डी और जस्टिस संजय के अग्रवाल की बनाई गई है, जो दोपहर 2:15 बजे के बाद विभिन्न मामलों की सुनवाई करेगी। इसके अलावा जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास, जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी, जस्टिस दीपक कुमार तिवारी, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत और जस्टिस राकेश मोहन पांडे की बनाई गई है।

दो अलग स्पेशल बेंच जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की भी होगी। जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की सिंगल बेंच और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की स्पेशल बेंच भी गठित की गई है। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button