CG : बीजापुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, …पानी में डूबा NH-63
बीजापुर : छत्तीसगढ़ में एक ओर कई जिलों में उमस से लोग परेशान है तो दूसरी ओर बीजापुर में बारिश आफत बन गई है। बीजापुर में भारी बारिश से जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
जिले के नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। भारी बारिश के कारण भोपालपटनम ब्लाक के पेगड़ापल्ली पोटाकेबिन आवासीय विद्यालय के कैंपस में बाढ़ का पानी घुस गया है। भोपालपट्टनम में 18 घंटा से बिजली गुल है। बिजली न रहने से ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर पेगडापल्ली में सड़क पर पानी भरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बीजापुर में रात में हुई बारिश से आसपास के नदी नाले उफान पर है। चेरपाल-गंगालूर मार्ग पर लगातार बाढ़ के चलते रपटा क्षतिग्रस्त हो गया है। चेरपाल, पोंजेर, बोरजे के नाले बाढ़ आने से आवागमन ठप हो गया है।
बाढ़ के साथ चेरपाल व पोंजेंर के समीप सड़क पर पेड़ गिरे है। मिंगाचल नदी के उफान पर आने से तटीय इलाके के गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। मिंगाचल के समीप कोमला गांव में भी बाढ़ आने से घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों के खेतों को भी नुकसान होने की जानकारी मिली है।