कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत और BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को नोटिस जारी
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन शेष है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक होने के कारण सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष एवं शांतिपूवर्क मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू की है और सभी राजनीतिक पार्टियों को आचार संहिता का कड़ाई से पाहन करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशों का नेताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है। नेताओं द्वारा चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी बीच आचार संहिता के उल्लंघन पर अंबिकापुर से बीजेपी प्रत्याशी और सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री अमरजीत भगत और अंबिकापुर से BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार सामग्री बाटने के मामले में नोटिस जारी किया गया हा। जांच के दौरान अलग-अलग इलाको में प्रत्याशियों के नाम लिखे समान मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि समानों को मतदाताओं को बांटा गया है, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस जारी किया है।