ChhattisgarhRaipur
RAIPUR : चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां पहुंचे अफसर…सीए पर आयकर विभाग का छापा
रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चार्टेड अकाउंटेंड के घर ओर कार्यालय में छापा मारा है। गुरुवार सुबह से आयकर विभाग की ये कार्रवाई जारी है।जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम चार्टेड अकाउंटेंड सतेंद्र जैन के तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेसीडेंसी स्थित निवास और कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है
कि चार्टेड अकाउंटैंड सतेंद्र जैन का बेटा विपुल जैन और बेटी ऋतु जैन के नाम सोलर प्लांट का सरकारी सप्लाई का बिजनेस है। बता दें कि यूपी, दिल्ली और कोलकाता सहित देश के 50 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग ने रेड मारी है।