अधिकारी अपने-अपने विभागों में और बेहतर अच्छा काम करेंः गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
महासमुन्द।। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज महासमुंद प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों में और बेहतर अच्छा काम करें। राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाये। सभी निर्माण कार्यों और नवनिर्मित कामों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें।
उनकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें। बैठक में कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने ज़िले में चल रही विकास और निर्माण गतिविधियों की जानकारी दी। गृह मंत्री साहू ने विद्युतीकृत पम्पों के लंबित कनेक्शन स्वीकृति को शीघ्रता से स्वीकृत करने और ट्रांसफर क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन देने के पूर्व पंचायत स्तर पर प्रस्ताव लेने और व्यवहारिक पहलुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करें। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुनें। उसके अनुसार काम करें। जनप्रतिनिधियों की ओर से पत्र आता है उनका जवाब दें। विभाग के लंबित काम जो मंत्रालय या विभाग स्तर के है उन्हें कलेक्टर के ज़रिए भेजें। ताकि उनका जल्द निराकरण हो सके। उन्होंने गर्मी के मौसम में लू से बचाव एवं प्रबंधन के लिए रोकथाम.आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप चालू हालत में हो जहाँ ख़राब है उन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकरए खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।