ChhattisgarhRaipur

रक्षाबंधन पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नायक ने गोबर और धान से बनी राखी मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी

रायपुर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की कलाई पर गोबर और धान की राखी बांधकर उनके लिए मंगल कामना की। नायक ने गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा गोबर और धान से तैयार राखी खरीदकर मुख्यमंत्री को बांधी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  बघेल ने ग्रामीण बहनों द्वारा बनाई गई राखी का रक्षाबंधन के पर्व पर उपयोग करने की अपील प्रदेशवासियों से की है। मुख्यमंत्री ने नायक को उपहार भेंट किए।

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!