Chhattisgarh

मां की बरसी के दिन ही उठी बेटे की अर्थी, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, माैत

जांजगीर-चांपा: Son Dies on Death Anniversary of Mother एक बदनसीब युवक अपनी मां की बरसी मनाने जा रहा था। आज सोमवार को ही उसकी मां की बरसी है। इसके लिए वो अपने दो छोटे-छोटे भांजों को लिवाकर बाइक पर घर जा रहा था। लेकिन रास्ते में मौत से मुलाकात हो गई।ये दर्दनाक हादसा जांजगीर जिले के बुड़गहन में हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मामा और दो भांजे को टक्कर मार दी, हादसे में मामा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चे हादसे के बाद करीब एक घंटे तक अंधेरे में मामा के शव के पास ही बैठे रहे।

Related Articles

रास्ते से गुजर रहे किसी ने उनकी मदद नहीं की। करीब घंटे भर बाद सड़क पर दोनों बच्चों को रोते देखकर एक महिला सरपंच ने उन्हें अपनी गाड़ी से बलौदा पहुंचाया और पुलिस को भी सूचना दी। फिलहाल, दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!