ChhattisgarhRaipur

महिला मड़ई से महिला दिवस के मौके पर सीएम साय जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की इस महीने की क़िस्त

रायपुर।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 मार्च से 8 मार्च तक महिला मड़ई का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का थीम “सशक्त महिला, समृद्ध महिला” रखा गया है। इस मेले में पूरे प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। समूहों को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे अपने उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें।

इसके अलावा, 8 मार्च को साइंस कॉलेज ग्राउंड में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘महतारी वंदन योजना’ के एक वर्ष पूर्ण होने पर 13वीं किस्त का भुगतान करेंगे

प्रदेशभर से 87 महिला स्व-सहायता समूहों की भागीदारी
महिला मड़ई में राज्य के 33 जिलों से 87 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों में कई जिलों के विशेष उत्पाद उपलब्ध हैं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

-रायगढ़: एकताल बेलमेटल
-सूरजपुर: समूह द्वारा निर्मित गुड़
-बस्तर: बेलमेटल उत्पाद
-जांजगीर-चांपा एवं सक्ति: कोसा एवं हैंडलूम सिल्क साड़ी
-गरियाबंद: पैरा आर्ट
-जशपुर: टोकनी एवं महुआ से निर्मित उत्पाद
-बिलासपुर: श्रृंगार वस्त्र सामग्री
-बलरामपुर और सूरजपुर: सुगंधित चावल
-इस मेले को महिलाओं द्वारा काफी सराहा जा रहा है और स्टॉलों पर बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button