Bhilai-DurgChhattisgarh

स्वाइन फ्लू से भिलाई में एक और मौत ,अब तक 4 लोगों की गई जान, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

Related Articles

दुर्ग। जिले में स्वाइन फ्लू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गई. बता दें कि अब तक दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ने से कलेक्टर ने सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है.

जिले में 22 दिनों में 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दुर्ग और रायपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कुम्हारी, पदुमनगर, सेक्टर 4 और 5 के मरीज यानि चार लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, आज चौहान ग्रीन वैली भिलाई निवासी व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है.

कलेक्टर ने जारी की ये एडवाइजरी
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है. सभी अस्पतालों को मरीजो की जांच के निर्देश दिए हैं. जिला अस्पताल दुर्ग में 10 बिस्तर और चंदूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर में 30 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक जगहों पर खांसने एवं हाथ मिलाने से बचने की अपील की है. वहीं मामूली सर्दी जुकाम पर भी बिना डाक्टरी सलाह के दवाई न लेने की सलाह दी है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!