ChhattisgarhRaipur

स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड बनाने एक कदम और वार्ड की नालियों में कलाकृति से किया सौंदर्यकरण

रायपुर।। मेट्रो सिटी की तर्ज़ में शहीद हेमु कालाणी वार्ड नं 28 को स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड बनाने एक कदम और कवर्ड नालियां 2डी पेंट से कलाकृति व गमलों में पौधे लगा कर सौंदर्य कारण किया जा रहा है। जिसमें वार्ड वासियों के भी सहयोग मिल रहा है वे अपने घरों के सामने बड़े गमलों में पौधे लागकार रख रहे है।

Related Articles

जिससे पर्यावरण को बढ़ावा के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मिलेगा। नालियों को कवर्ड करने से जो कचरे जाते थे, जैसे पोलोथिन, प्लास्टिक, बोतल, कपड़े, पाउच इन सबसे तो निजात मिलेगी ही, इसके साथ मछर और बदबू से भी। बंटी होरा ने बताया कि घरों के ऑउट लेट से केवल पानी आता है।

जो नालियों में बहे जाता हैं जो कचरे उपर से फेंके जाते है उन्ही के चलते जाम की स्थिति बनती हैं। हमारा प्रयास हैं वार्ड की सभी नालियों को ढककर इसी प्रकार सौंदर्यकरण करने का जिससे सफाई के साथ-साथ स्मार्ट वार्ड भी बनेगा।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!