रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गंज थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती रात नागोराव गली अंडरब्रिज के पास की गई, जहां आरोपी मोबाइल फोन के जरिए सट्टा संचालित कर रहे थे।
सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंडरब्रिज के पास खड़ी महिंद्रा थार और नेक्सा कार में बैठे कुछ लोग मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
92.50 लाख की संपत्ति जब्त
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 37.50 लाख रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, 2 महिंद्रा थार और 1 नेक्सा एक्सएल कार बरामद की। जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 92.50 लाख रुपये आंकी गई है।
इन वेबसाइटों से चला रहे थे सट्टा
जांच में सामने आया है कि आरोपी mdbet777.com और Classic777.com जैसी वेबसाइटों के जरिए आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते थे। छापेमारी के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
गिरफ्तार आरोपियों में रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेंद्र कुमार, कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी और सचिन जैन शामिल हैं। पूरे ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, Raipur online cricket betting racket से जुड़े नेटवर्क की जांच अभी जारी है। आरोपियों के संपर्क, डिजिटल लेन-देन और अन्य कड़ियों की पड़ताल की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।









