Chhattisgarh
CG : करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में मिक्सर मशीन की सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडिपा चौक विवेक कन्ट्रक्शन कंपनी में हुआ। तमनार पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजवाया गया।
जानकारी के अनुसार, हुकरू डिपा चौक के आगे विवेक कंस्ट्रक्शन कम्पनी है। जहां राम विनय उम्र 35 ग्राम और सुकलु कुमार उम्र 20 साल दोनों सोमवार को मिक्सर मशीन की सफाई का कार्य कर रहे थे। मिक्सर मशीन में जमे सीमेंट के टुकड़ों को ड्रिल मशीन की सहायता से निकाल रहे थे। अचानक लोहे के मिक्सर मशीन में करंट फैल गया। जिससे दोनों चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। अन्य मजदूर दोनों तमनार अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।