Chhattisgarh

लापरवाही के चलते पंचायत सचिव निलंबित, कोरबा में 470 नए शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ग्राम पंचायत बड़ेलोरम के सचिव मोहन पटेल को लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद ने यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की है। रिपोर्ट के अनुसार, सचिव द्वारा पंचायत कार्यालय नियमित रूप से संचालित नहीं किया जा रहा था और जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्र सहित अन्य कार्यों में लगातार देरी हो रही थी। इसके अलावा, ग्रामसभा का आयोजन नहीं करने और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के साथ चार माह तक अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई थी। परिणामस्वरूप उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई। अब उनकी जगह सूरज साहू को ग्राम पंचायत बड़ेलोरम का नया सचिव नियुक्त किया गया है।

वहीं दूसरी ओर, कोरबा जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिला खनिज न्यास (DMF) से शिक्षकों की कमी को पूरा किया गया है। इस सत्र में 470 नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें 118 व्याख्याता, 109 शिक्षक और 243 सहायक शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा, विद्यालयों में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के लिए 310 भृत्यों की भी नियुक्ति की गई है।

इन नियुक्तियों से अब कोरबा जिले के दूरस्थ गांवों जैसे पचरा, श्यांग और कटमोरगा के विद्यालयों में भी नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं। नई भर्ती से न केवल शिक्षण व्यवस्था में सुधार आया है, बल्कि विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यक्रम पूर्णता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ भी मिल रहा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!