ChhattisgarhRaipur

यात्री कृपया ध्यान दें…नए साल में छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली दक्षिण भारत की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Related Articles

 रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेसों ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान यात्रियों के सामने एक और मुश्किल शुरू हो गई है। दरअसल नए साल का जश्न मनाने के लिए दक्षिण भारत जाने की तैयारी कर चुके यात्री अचानक से ट्रेनें रद होने से परेशान है, क्योंकि शनिवार 30 दिसंबर से कई साप्ताहिक ट्रेनें रद होने लगी है।

रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-बिलासपुर से होकर दक्षिण भारत के लिए चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन रद हो रही हैं। दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लाक लगने जा रहा है, इसलिए कोरबा और बिलासपुर से बेंगलुरु, केरल, हैदराबाद, सिकंदराबाद जैसे शहरों के बीच नए साल के पहले सप्ताह में रद होने जा रही हैं।

नए साल पर रेलवे ने दिया यात्रियों को जबरदस्‍त झटका

ऐसे हालात में साल 2023 को अलविदा कहने और नए साल 2024 का जश्न मनाने के लिए एक महीने पहले से घूमने-फिरने की तैयारी कर चुके यात्रियों को या तो सफर रद करना पड़ रहा है या फिर फ्लाइट या सड़क मार्ग से जाने को विवश होना पड़ रहा है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसन पार्थी पार्टी रोड स्टेशन व उप्पल स्टेशन के बीच शुरू हो चुका है। ऐसे में तीन जनवरी को कोरबा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22647 कोचुवेली एक्सप्रेस रद रहेगी। यह ट्रेन एक जनवरी को कोचुवेली से नहीं चलेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!