Chhattisgarh

निर्वाचन कार्य से गायब रहने वाले पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने तहसील कार्यालय मरवाही के पटवारी जवाहर राम चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related Articles

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) शाखा में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में चौधरी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन आदेश में कहा गया है कि मतपत्र (बैलेट पेपर) की प्रुफ रीडिंग में पटवारी जवाहर राम चौधरी की ड्यूटी लगाई गई थी, परंतु उनके द्वारा प्रुफ रीडिंग के नोडल अधिकारी को बिना सूचना दिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होना पाया गया। नोडल अधिकारी द्वारा फोन करने पर पटवारी द्वारा फोन काटना तथा स्वयं का मोबाइल नंबर बंद करना पाया गया। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) खण्ड मरवाही द्वारा पटवारी जवाहर राम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

पटवारी द्वारा व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से जवाब किया प्रेषित..

पटवारी द्वारा अपने स्पष्टीकरण में प्रुफ रीडिंग का कार्य छोड़कर अपने परिचित के यहां जाना लेख किया गया, जिसकी पूर्व सूचना रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रुफ रीडिंग प्रभारी को नहीं दी गई थी। पटवारी द्वारा व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से जवाब प्रेषित किया गया जो उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा जानबूझकर लापरवाही की श्रेणी में आता है। पटवारी का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!