ChhattisgarhRaipur

बारिश और बादल से छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी से मिली राहत, आज भी आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना

रायपुर।चक्रवातीय दबाव के चलते छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश हुई. इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली. आज भी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

Related Articles

दक्षिणी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक बने चक्रवातीय दबाव के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इस प्रभाव से प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक मौसम ठंडा होगा. आज और कल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम में बदलाव के चलते आगामी 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जिसके बाद तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है

बीते दिन राजधानी में दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और मौसम में ठंडा है. मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर शहर में मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहने की संभावना है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button