Chhattisgarh

CG Accident : प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत, 35 घायल

सरगुजा। जशपुर के मयाली में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस हादसे में पिकअप में सवार 35 लोग घायल हुए. इनमें गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताला लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है. यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड़ की है.

बताया जा रहा है कि चालक पिकअप वाहन को तेजी से चला रहा था. इसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button