ChhattisgarhSurajpur

उठाईगिरी करने वाला गिरोह सक्रिय, ज्वेलरी शॉप से 3 लाख रूपए के गहनों पर किया हाथ साफ

सूरजपुर। जिले मे उठाईगिरी करने वाले गिरोह सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां नगर पंचायत प्रेमनगर स्थित एक ज्वेलरी दुकान मे अज्ञात आरोपी लगभग तीन लाख रुपए के सोने के ज्वेलरी ले उड़े।प्रेमनगर स्थित अलंकार ज्वेलर्स संचालक दो दिन पहले अपने घर गया हुआ था लेकिन उसका बेटा दुकान में था। वहीं दो बाईक सवार युवक ज्वेलरी देखने पहुंचे और शातिराना अंदाज से सोने कि ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत की गई।

पुलिस उठाईगिरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। उठाईगीरी करने वाले दोनों युवक घटना के दिन और भी कई दुकानों मे गए थे। जिनकी तस्वीर सीसीटीवी मे कैद हो गई। जिससे पार्थी ज्वेलर्स दुकान के बेटे ने दोनों युवकों को पहचान लिया। अब इसी के आधार पर प्रेमनगर पुलिस आरोपियों के पतासाजी में लग गई है। गौरतलब है कि ज्वेलर्स दुकान मे उठाईगीरी का बीते एक माह मे यह दूसरा मामला सामने आया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!