ChhattisgarhBilaspurNational

PM मोदी इस दिन करेंगे ‘रोजगार मेले’ का शुभारंभ, 10 लाख कर्मियों की होगी भर्ती

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( PM narendra modi) 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस ( video conference) माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारंभ करेंगे । समारोह ( program) दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे । इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।

बता दे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर( bilaspur), रायपुर( raipur) तथा नागपुर ( nagpur) यह आयोजन किया जाएगा।

रायपुर में 241 एवं नागपुर में 92 नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं

भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में 600 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसमें बिलासपुर( bilaspur) में 288, रायपुर में 241 एवं नागपुर में 92 नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त केंद्रीय सेवाओं के अन्य विभागों के भी नवनियुक्त कर्मियों को भी नियुक्तिपत्र प्रदान किया जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!