Chhattisgarh

पीएम मोदी का छत्तीसगढ जगदलपुर दौरा आज…नगरनार स्टील प्लांट को करेंगे देश को समर्पित

पीएम मोदी मिनट टू मिनट आयोजित कार्यक्रम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। प्रधानमंत्री के प्रस्‍तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मोदी का विशेष विमान 3 अक्‍टूबर को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर दिल्‍ली से उड़ान भरेगा। सेना का यह विशेष विमान सुबह लगभग 10 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।जगदलपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी लाल बाग पहुंचेंगे। वहां सरकारी कार्यक्रम होगा, जो लगभग 35 मिनट तक चलेगा। 11 बजकर 35 मिनट पर प्रधानमंत्री लाल बाग से रवाना होंगे और पौने 12 बजे सभा स्‍थल पर पहुंचेंगे। मोदी की सभा दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर समाप्‍त होगी और इसके बाद वे कर्नाटक के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी क्षेत्र में करोड़ों की विकास कार्यों का देंगे सौगात।

पीएम के जगलपुर में दो कार्यक्रम होंगे। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा, जिसमें वो विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस राशि में 23 हजार 800 करोड़ रुपए की लागत से नगरनार स्टील प्लांट, अंतागढ़ एवं तारोकी के मध्य नई रेल लाइन, जगदलपुर एवे दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-45 के कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड पर सड़क उन्नयन प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वो लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।

नगरनार स्टील प्लांट को देश को करेगे समर्पित।

पीएम मोदी जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। नगरनार में बना एनएमडीसी का स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शुमार है। बीजेपी ने जगलपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम श्परिवर्तन महासंकल्प रैलीश् रखा है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!