Chhattisgarh

PM आवास योजना में लापरवाही, 7 तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिले के 7 तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश रावटे के मार्गदर्शन में पंचायत विभाग द्वारा योजना की नियमित समीक्षा की जा रही है।

Related Articles

समीक्षा के दौरान पाया गया कि संबंधित तकनीकी सहायकों द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। इस पर पंचायत विभाग ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी किए गए तकनीकी सहायकों में जनपद पंचायत मरवाही के दीपक आयाम एवं नीरज कुमार मरकाम, जनपद पंचायत पेण्ड्रा के प्रवीण गोयल, विजेन्द्र नाथ दिवाकर एवं कुमारी संगीता साहू तथा जनपद पंचायत गौरेला के भूपेन्द्र सिदार एवं प्रवीण स्वर्णकार शामिल हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित तकनीकी सहायकों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया तो संविदा सेवा नियम 2012 के तहत एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!