ट्रैक्टर चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
रायगढ़ । जिले की कोतरा रोड पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इन आरोपियों को पुलिस ने लैलूंगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया ।इन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम धनगर का बताया जा रहा है।जहां विकास अग्रवाल का ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13ं एक्यू 6393 अचानक चोरी हो गया था।26 अक्टूबर को इसकी शिकायत उन्होंने कोतरा रोड पुलिस में दर्ज कराई थी।कोतरा रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान कीधारा 379 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था।थाना प्रभारी कोटा रोड निरीक्षक विजय चेलक अपने हमराहों की मदद सेघटना के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे थे ।
कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी कोतरा रोड को अचानक सीसीटीवी फुटेज में दो लोग दिखे जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे ।उनके साथ एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जा रहा था ।यह दोनों आरोपी एनएच- 49 होते हुए लैलूंगा की ओर जाते दिखाई दिए ।पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने भी अपने हमराहियों की मदद से उसकी पत्तासाजी शुरू की।
ये आरोपी हुए अरेस्ट
इसके बाद उन्होंने नीलांबर चौहान पिता स्वर्गीय मस्तराम चौहान निवासी खेड़मा थाना लैलूंगा तथा राम सिंह पर पिता पुनीत राम को गिरफ्तार किया ।इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर और ट्राली को भी बरामद किया।इसके बाद प्रकरण में भारतीय दंड विधान की धारा 411, 34 जोड़कर दोनों को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया ।जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
इनकी रही खास भूमिका
इस घटना की पत्तासाजी में थाना प्रभारी कोतरा रोड निरीक्षक विजय चेलक, थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना कोतरा रोड के उपनिरीक्षक सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त,प्रधान आरक्षक अनंत तिवारी, आरक्षक शुभम तिवारी तथा लैलूंगा के सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत और आरक्षक हेलारियुस तिर्की की खास भूमिका रही।