ChhattisgarhMahasamund

Mahasamund : ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कलेक्ट्रेट घेरने निकले किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

महासमुंद। जिले में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव करने खैरझिती से निकले थे जिसे जिला पुलिस ने तुमगांव चौंक पर रोक लिया। नाराज किसानों ने घंटों चक्का जाम कर दिया। इस बीच पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। जिसके बाद रैली निकाले किसानों को नदीमोड और तुमगांव में सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर लिया है।

हम आपको बता दें कि आज किसान अपनी सभी फसलों का समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने सहित 12 सूत्रीय मांगों और करणी कृपा उद्योग के समस्त अवैधानिक कार्य, औद्योगिक प्रदूषण, शासकीय भूमि,काबिल काश्त भूमि, आदिवासी भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि, किसानों की भूमि,छसपा किसान मोर्चा की भूमि पर बलात कब्जा, सशर्त डायवर्शन जैसे अपराध पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने वाले थे जिन्हें पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक का आंदोलनकारियों पर कार्रवाई की है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!