राजधानी रायपुर में टेरर फंडिंग के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी रायपुर में टेरर फंडिंग के मामले में फरार आरोपित को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम पुलिस मामले का राजफाश करेगीl पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता ली जाएगी।आंतकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी के सदस्यों को पाकिस्तान से आने वाला फंड पहुंचाने वाला फरार आरोपित 9 साल बाद झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।
टेरर फंडिंग के मामले में फरार आरोपित के खिलाफ रायपुर के खमतराई थाने में 2013 में अपराध दर्ज किया गया था। वर्तमान में धीरज साव, जुबैर हुसैन, पप्पू मंडल एवं आयशा बानो, राजू खान रायपुर केंद्रीय जेल में 10 वर्ष की सजा काट रहे हैं। मामले में फरार राजू खान को कुछ माह पहले बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। उसका संबंध कश्मीर से है और जुबैर हुसैन एवं आयशा बानो से भी इसका संबंध है, जो सिमी इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य हैं।