BastarChhattisgarh

CG : अवैध गांजे की परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

बस्तर : जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, लाखों की अवैध गांजे का परिवहन करते पुलिस ने दो आरोपियों को धरदबोचा है, आरोपियों के पास से 11.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

Related Articles

उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुये थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है

इस दौरान जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि 25 अगस्त को उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे झोला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर पायल ट्रेवल्स की यात्री बस में आ रहे हैं।

सुचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मुखबीर के बताये हुलिया के दो संदेही को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) शरवर साह पिता बाबू साह उम्र 27 वर्ष जाति फकीर निवासी ग्राम निमनागांव थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म0प्र0) (2) निर्भय सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 22 वर्ष जाति चमार निवासी रूजनखेडी थाना नसुलागंज जिला सिहोर (म0प्र0) का रहने वाला बताये जिनके कब्जे के से 11.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 1.11000/ रू. नगदी रकम 4000 / रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!