Chhattisgarh

 पुलिस को मिली सफलता : 15 जुआरी गिरफ्तार, आरोपियों से लाखों रूपये बरामद

रायगढ़।  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा पट्टी लिखने वालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया। शहर भर में साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 15 सट्टा पट्टी खेलने वाले आरोपियों से नगद रकम ₹18,400 और 12 मोबाइल और करीब 3,55,000 रुपए का सट्टा पट्टी जब्त किया गया है। वहीं कोतवाली क्षेत्र में टीम ने एक जुआ रेड कार्यवाही भी किया गया है जिसमें 3 जुआरियों से नगद रकम ₹1920 और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।

Related Articles

इसी प्रकार तमनार पुलिस द्वारा 04, जूटमिल ने 03, घरघोड़ा और थाना पुसौर ने 02-02 व अन्य थानाक्षेत्र से 1-1 आरोपियों पर सट्टा लिखते सट्टा के हिसाब की पर्ची के साथ पकड़ा गया है। देर शाम तक जिले के विभिन्न थानों में 30 सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपियों से नगद रकम ₹30,760 तथा 15 मोबाइल एवं करीब 4.50 लाख रूपये के सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। आरोपियों पर संबंधित थाने में 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को नियमित रूप से जुआ-सट्टा पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!