ChhattisgarhRajnandgaon

पुलिस ने की कार्रवाई तेज…20 से अधिक शराब कोचिए गिरफ्तार

राजनांदगांव :  शराब कोचियों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। बीते पांच दिनों में ही पुलिस ने अलग-अलग हिस्से से 20 से अधिक शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पूर्व में आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुके लोगों को भी हिदायत दी जा रही है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!