Chhattisgarh

सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगलों में दोनों ओर से चली गोलीबारी में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें अब भी आ रही हैं।

Related Articles

500 जवानों की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि किस्टाराम के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना के आधार पर DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम के करीब 500 जवानों को ऑपरेशन पर रवाना किया गया। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

एक दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़, जवान शहीद

इससे एक दिन पहले सुकमा-बीजापुर बॉर्डर के तुमरेल क्षेत्र में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कोबरा बटालियन का एक जवान मेहुल सोलंकी शहीद हो गया था। उन्हें गोली लगी थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान को अंतिम विदाई देते हुए उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

राज्य सरकार ने इन घटनाओं के मद्देनजर नक्सल विरोधी अभियानों को और तेज करने के संकेत दिए हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे इलाके से उग्रवाद का सफाया नहीं हो जाता।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button