Chhattisgarh
अबूझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की सूचना
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। आज दोपहर 1 बजे से यह मुठभेड़ जारी है, जिसमें सेना और नक्सली दोनों ही शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, सेना के सभी जवान फिलहाल सुरक्षित हैं। नक्सलियों को भी काफी नुकसान पहुंचने की खबर है। हालांकि, मारे गए नक्सलियों की संख्या के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की टीमों का संयुक्त अभियान जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।