Chhattisgarh

CG : 20 लाख की चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस को व्यापारी के घर मिले 2 करोड़ 76 हजार रुपए

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में व्यापारी के हुए चोरी के मामले की जांच करने गई पुलिस को व्यापारी के घर पलंग के नीचे से 2 करोड़ रूपए से अधिक की नगदी मिली है। पैसों को लेकर पुलिस अब व्यापारी और उसके परिवार से पूछताछ कर सकती है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात भटगांव के प्रतिष्ठित शोभित नामदेव का पूरा परिवार रात में खाना खाने के बाद सोने चला गया। बुधवार तड़के 4 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोर घर में घुसा। पूजा घर में रखी अलमारी से चोर 15 लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह व्यापारी को चोरी की घटना का पता चला। इसके बाद उसने भटगांव थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की। मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब पुलिस को व्यापारी के कमरे में पलंग के नीचे से 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए कैश मिले। पुलिस ने बुधवार को नोट गिनने की मशीन मंगाई। नोटों की गिनती के बाद रकम 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए निकली। व्यापारी शोभित नामदेव जनरल स्टोर्स एंड बुक डिपो का मालिक है। पुलिस 20 लाख की चोरी के मामले में भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी चोरी कर भागता दिखाई दिया। वहीं करोड़ों रुपए मिलने के मामले में पुलिस व्यापारी से पूछताछ करने की तैयारी में है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!