ChhattisgarhRaipur

28 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र , CG.PSC की प्रारंभिक परीक्षा आज

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) की प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के कुल 189 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.

परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. यही नहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र के साथ उपस्थिति होना होगा. प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग की वेबसाइट के जरिए करीबन एक लाख 40 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. परीक्षा के लिए रायपुर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां 10 हजार 88 अभ्यार्थी शमिल होंगे. वहीं दुर्ग जिले में 65 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं,

जहां कुल 25302 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं बिलासपुर जिले में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 26 हजार 349 प्रतियोगी परीक्षा देंगे. इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के आठ, नायब तहसीलदार के 70 पदों के लिए यह परीक्षा होगी. इसके अलावा खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, सहायक संचालक, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, जिला जेल अधीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक, सहकारी विस्तार अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक सहित अन्य पद भरे जाएंगे.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!