रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी…9 लोकल ट्रेनें रद्द…चेक करें लिस्ट
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा एवं सारागांव रोड़ में चांपा-कोरबा-कटघोरा सेक्शन नेशनल हाइवे में रोड ओवर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग कार्य हेतु 5 दिन ट्राफिक कम पावर ब्लाक लेकर कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप 9 यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे ने दावा किया है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।
प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है
रद्द होने वाली गाडियां
1. 19, 20, 29 जुलाई व 04 एवं 08 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
2. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
3. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
4. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
5. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
6. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
7. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
8. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
गंतव्य/प्रस्थान बिन्दु से पहले समाप्त एवं शुरू की जाने वाली गाडियां
1. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी । यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी ।
2. 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ 2024 को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।