रेलवे ठेकेदार कर रहा जनता के पैसे की बर्बादी रायगढ़ शहर मे रेलवे स्टेशन मे स्टेशन के बाहर नवीनीकरण का कार्य जोरों पर
रेलवे ठेकेदार कर रहा जनता के पैसे की बर्बादी रायगढ़ शहर मे रेलवे स्टेशन मे स्टेशन के बाहर नवीनीकरण का कार्य जोरों पर है। इतने बड़े प्रोजेक्ट को बिना नक्शे और विधिवत योजना के बिना बनाया नही गया होगा। जाहिर है की केंद्र सरकार की योजना है तो सभी नवीनीकरण प्लान जरूरतों को ध्यान मे रख कर किया गया होगा। जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई इस योजना मे लगी है पर रेलवे ठेकेदार इस गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने मे लगा हुआ है इतनी बड़ा प्रोजेक्ट और इतनी बड़ी लापरवाही ठेकेदार कर रहा है।
बिना कुछ जाने स्टेशन के बाहर खोदकर उसमे छड़ सीमेंट डाल कर लाखों रुपये लगाने के बाद बनाये गए बेस को जेसीबी से उखाड़ दिया गया। मतलब इतने बड़े प्रोजेक्ट को बनाने वाले ठेकेदार को ही मालूम नही है की निर्माण कार्य को कहा शुरू करना है मतलब साफ है की बेवजह ही लाखों रुपये फुक दिये गये। आईडीपी न्यूज़ रायगढ़ के प्रतिनिधि द्वारा जब मौके पे जाकर वहाँ मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की उन्हे कुछ नही मालूम। जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने वाले ठेकेदार की शिकायत बिलासपुर मे जी एम ऑफिस की तैयारी मे आईडीपी न्यूज़ रायगढ़ ने कमर कस ली है।