Chhattisgarh

Raipur: हड़ताल कर रहे रसोइया संघ के सैकड़ों सदस्यों पर FIR दर्ज, आक्रोशित हुए रसोइया

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिड डे मील बनाने वाले करीब 87 हजार रसोइया एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल पर हैं. रसोइया संयुक्त संघ के ये सदस्य अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान करीब 600 रसोइयों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. यह FIR चक्काजाम और तोड़फोड़ करने के आरोप में अभनपुर थाना में दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद हड़ताल पर बैठे रसोइया आक्रोशित हो गए हैं.

Related Articles

कब से हड़ताल जारी?
छत्तीसगढ़ में मिड-डे मील रसोइया अपनी मांगों को लेकर 29 दिसंबर 2025 से हड़ताल पर हैं.
ये हड़ताल रायपुर के तूता धरना स्थल पर जारी है.
एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी हड़ताल जारी है.
क्यों हड़ताल पर बैठे रसोइया संघ के सदस्य?
छत्तीसगढ़ में मिड-डे मील रसोइया तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ को कलेक्टर दर से मानदेय दिया जाए
सरकार द्वारा किया गया 50% मानदेय बढ़ोतरी का वादा तुरंत पूरा किया जाए.
छात्र संख्या कम होने के नाम पर रसोइयों को निकाले जाने की प्रक्रिया बंद हो और अंशकालीन रसोइयों को पूर्णकालीन किया जाए.
ये भी पढ़ें- मैनपाट में किसानों को बिना मुआवजा दिए बॉक्साइट की माइनिंग, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश तो कंपनी ने हटाई मशीनें

2 रसोइयों की मौत की खबर
हड़ताल पर बैठे रसोइयों को लेकर खबर आई थी कि इनमें से 2 रसोइयों की मौत हो गई है. इस मामले को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से बयान जारी किया गया था. लोक शिक्षण संचालनालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों रसोइयों की मौत का धरना स्थल से कोई लेना-देना नहीं है. लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा स्पष्ट किया गया कि कुछ ऑनलाइन न्यूज चैनलों द्वारा यह भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है कि तूता धरना स्थल पर हड़ताल में बैठे रसोइयों में से दो की तबीयत बिगड़ने से मौके पर ही मृत्यु हो गई, जो कि पूर्णतः भ्रामक और तथ्यहीन है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!