ChhattisgarhRaipur
RAIPUR : मरीजों में मचा हड़कंप : रिम्स अस्पताल में लगी आग
रायपुर। राजधानी के रिम्स अस्पताल के चौथी मंजिल में बुधवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में लगी। आगजनी की घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मंदिर हसौद थाना, नया रायपुर रोड स्थित ग्राम गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल में आज सुबह अचानक आग लग गई। यह आग अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में आग लग गई। आग लगने की सूचना जैसे ही अस्पताल में फैली तो मरीजों में हड़कंप मच गया। आगजनी की सूचना के बाद अस्पताल के कई मरीज बाहर आ गए।
इधर अस्पताल प्रबंधन ने आगजनी की सूचना दमकल और पुलिस को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।